आखिर क्यों CM सचिवालय कलेक्टर्स और एसपी से नाराज

छत्तीसगढ़ के शासकीय कार्यालयों में टाइमिंग को लेकर अब सख्ती हो गई है। नया रायपुर में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 80 से 90 परसेंट

  • Written By:
  • Updated On - February 17, 2025 / 12:02 AM IST

रिमाइंडर के बाद अगर सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

रायपुर। (CM Secretariat) छत्तीसगढ़ के शासकीय कार्यालयों में टाइमिंग को लेकर अब सख्ती हो गई है। नया रायपुर में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों (Angry with collectors and SP) में 80 से 90 परसेंट चीजें सुधर गई है। अधिकारी, कर्मचारी टाइम पर ऑफिस आ रहे हैं। मगर जिलों की बदहाली अभी दूर नहीं हुई है। खुद कलेक्टर, एसपी 10 बजे नहीं पहुंच रहे हैं। कलेक्टर-एसपी साथ में जिलों का दौरा भी नहीं कर रहे हैं। सीएम सचिवालय इसको लेकर बेहद नाराज है। जिम्मेदार सूत्रों का कहना है कि आचार संहिता समाप्ति के बाद से सोमवार से जिलों में वर्किंग सिस्टम की मॉनिटरिंग की जाएगी।

  • बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने एक जनवरी को मंत्रालय में अफसरों की टाइमिंग और काम करने के तरीके पर तल्खी दिखाई थी, उसके बाद नया रायपुर की स्थिति काफी सुधार तो आया है लेकिन अब लेटलतीफी की शिकायतें आम हैं। ज्ञात हो कि बैठक में मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया था, पांच दिन का हफ्ता हो गया है। उसमें भी आप लोग ढंग से काम नहीं करोगे तो फिर क्या मतलब। मुख्यमंत्री के इतना बोलते ही सीएम सचिवालय हरकत में आया और महीने भर में ये स्थिति है कि दोपहर 12 बजे से पहले मंत्रालय नहीं पहुंचने वाले अफसर भी आजकल दस बजे हाजिर हो जाते हैं। कई अधिकारी टाइमिंग को लेकर इतने संजीदा हो गए हैं कि निर्धारित टाइम से पांच से दस मिनट पहले चेम्बर में बैठक रहे।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘अमरजीत भगत’ के बयान से कांग्रेस में खलबली ! कहा-हार के लिए आलाकमान जिम्मेदार