नवा रायपुर में PM मोदी की DGP IG कॉन्फ्रेंस महिला सुरक्षा आतंकवाद और विजन 2047 पर गहन मंथन

आज के कार्यक्रम में चार प्रमुख सत्र तय किए गए हैं जिनमें विभिन्न राज्यों के डीजीपी अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक का मुख्य फोकस उभरती सुरक्षा चुनौतियों, महिला सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और पूर्व सिफारिशों की प्रगति पर रहेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 29, 2025 / 12:57 PM IST

नवा रायपुर : नवा रायपुर स्थित IIM में चल रही 60वीं अखिल भारतीय DGP IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आज सुबह से अहम बैठकें जारी हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे तौर पर सत्रों की अगुवाई कर रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत सभी राज्यों के डीजीपी, आईजी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं।

आज के कार्यक्रम में चार प्रमुख सत्र तय किए गए हैं जिनमें विभिन्न राज्यों के डीजीपी अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक का मुख्य फोकस उभरती सुरक्षा चुनौतियों, महिला सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और पूर्व सिफारिशों की प्रगति पर रहेगा।

बस्तर 2.0 पर DGP अरुण देव गौतम की प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम कॉन्फ्रेंस में बस्तर 2.0 पर विस्तृत प्रस्तुति देंगे। वे मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के बाद बस्तर क्षेत्र में तेज विकास के रोडमैप को रखेंगे। इसमें सुरक्षा, कनेक्टिविटी, शिक्षा और रोजगार आधारित विकास मॉडल शामिल है।

महिला सुरक्षा और तकनीक पर जोर

कॉन्फ्रेंस में महिला सुरक्षा प्रमुख एजेंडा है। तकनीक के उपयोग को बढ़ाकर राज्यों में महिला सुरक्षा मजबूत करने पर विशेष मंथन हो रहा है। इसमें स्मार्ट मॉनिटरिंग, फॉरेंसिक सपोर्ट और इंटीग्रेटेड रिस्पॉन्स सिस्टम को प्राथमिकता दी जा रही है।

आतंकवाद निरोध और विजन 2047 पर चर्चा

एक विशेष सत्र में आतंकवाद और कट्टरता के नए रुझानों पर चर्चा की जाएगी। वहीं विजन 2047 पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक प्रस्तुति देंगे जिसमें आने वाले दो दशक की सुरक्षा रणनीति का खाका होगा।

पहले दिन के अहम फैसले

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप तीन पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया।
दिल्ली का गाजीपुर थाना देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित हुआ।
अंडमान निकोबार का पहरगांव थाना दूसरे स्थान पर रहा।
कर्नाटक के रायचूर जिले का कवितला थाना तीसरे नंबर पर रहा।

इन प्रमुख मुद्दों पर भी मंथन

जन आंदोलनों के प्रभावी प्रबंधन के लिए सुदृढ़ तंत्र की जरूरत
विदेश भागे भारतीय भगोड़ों की वापसी की रणनीति
जांच में फॉरेंसिक तकनीक की भूमिका बढ़ाना
अपराध समाधान दर सुधारने की नई रणनीतियां