आखिर क्यों मचा ‘EOW में FIR’ पर सियासी घमासान! कांग्रेस-BJP में छिड़ी जुबानी जंग
By : hashtagu, Last Updated : January 30, 2024 | 2:29 pm
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। बीजेपी ने पलटवार में कहा कि पेड़ बबूल के लगाए तो आम कहां से आएगा सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डीएमएफ पर निर्णय लेने का अधिकार जिलाधीशों के पास था, तो भाजपा बताएं कि कितने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं। सुशील शुक्ला ने कहा कि इन दिनों जो ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, उससे साफ हो रहा है कि यह कार्रवाई बदलापुर की कार्रवाई है। बीजेपी की सरकार को बने सवा महीने से अधिक का वक्त हो चुका है। पर ये नई सरकार मोदी की गारंटी पर कोई फैसला नहीं ले पा रही है।
-
कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश
- ये ना धान खरीदी के बारे में 3100 देने के बारे में कोई बात कर रहे हैं, ना ही महतारी वंदन योजना के बारे में कोई निर्णय ले पा रहे हैं और ना ही गैस-सिलेंडर के बारे में कोई निर्णय ले पा रहे हैं। जनता का ध्यान भटकने के लिए पिछली सरकार को बदनाम करने उद्देश्य से इस तरह के एफआईआर दर्ज करवाए जा रहे हैं।
-
बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता का पलटवार! कहा, कांग्रेस के ही विधायक लगाए थे विधानसभा में मुद्दा
बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि 9 करोड़ और कई करोड़ रुपए का डीएमएफ में घोटाला हुआ है। ये सारे आरोप खुद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा में लगाए थे।
खाद्य मंत्री ने भी शॉर्टेज की बात की थी स्वीकार
उसे तत्कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी विधानसभा में स्वीकार भी किया था कि हां चावल का शॉर्टेज हुआ है। अगर वाक्य में शॉर्टेज और घोटाला हुआ है, तो क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए। अब जब जांच हो रही है तो कांग्रेसी उसे राजनीतिक रूप दे रहे हैं। कांग्रेस ने जो किया है उसे वह भरना तो पड़ेगा। जब पेड़ बबूल का लगाया तो आम कहां से आएगा।
यह भी पढ़ें : नीतीश और राजभर के पोस्टर लगा कर सपा ने बताया पलटूराम, सुभासपा ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें : कीबोर्ड पर टाइप करने की तुलना में हाथ से लिखना आपके मस्तिष्क के लिए हो सकता है अच्छा : अध्ययन