अब CSERC भर्ती परीक्षा पर उठे सवाल! रमन ने भेजी राजभवन को चिट्ठी

CG- PSC के चयन प्रक्रिया के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC ) में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया सवाल उठने लगे हैं।

छत्तीसगढ़। CG- PSC के चयन प्रक्रिया के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC ) में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पूरी भर्ती परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में पेन से शीट भरना था। लेकिन उसे पेंसिल से भरवाया गया। जो शासनादेश का सीधा उल्लंघन है। बीजेपी का आरोप है कि इसे उत्तर पुस्तिका में गलत उत्तरों को सही कर दिया गया। ऐसे में आशंका है कि इस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया है। इसे लेकर वैसे बीजेपी कल से ही अपने ट्विटर पर सवाल खड़े कर रही है। यह मुद्दा मीडिया में भी रिपोर्ट प्रकाशित हुई। इसके बाद बीजेपी अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस पत्र को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज माननीय @GovernorCG श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग पर विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में की गई शिकायत की जानकारी देते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें : रमन के ‘प्लास्टिक चावल’ पर भूपेश का पलटवार! दागे सवाल