रमन के ‘प्लास्टिक चावल’ पर भूपेश का पलटवार! दागे सवाल

By : madhukar dubey, Last Updated : May 20, 2023 | 8:27 pm

रायपुर। आज डॉक्टर रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट कर बताया, गरीबों की थाली में अब प्लास्टिक के चावल (plastic rice) भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी उनके इस विडियो पर पलटवार करते हुए कहा, इनका और बीजेपी का काम ही मनगढ़ंत अरोप लगाना। इसके बहाने भूपेश ने सवाल भी दागे। कहा, 2000 रुपए का नोटबंद करना ही था तो लाखों रुपए खर्च कर छापा क्यों ?। दो हजार के नोट बंदी के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा कहा गया था कि इसमें चिप लगा है, इससे काला धन खत्म होगा। काला धन तो खत्म नहीं हुआ, ये नोट बंद कर रहे। अब करेंसी का विश्वास खत्म हो गया है।

उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि 2000 रुपए का नोटबंद करना ही था तो लाखों रुपए खर्च कर छापा क्यों ? हमारे पास दो हजार के नोट नहीं है, बीजेपी जो गाहे-बगाहे बयान देते हैं, उनसे पूछिए। मुख्यमंत्री ने फोर्टी फाइड राइस पर कहा कि रमन सिंह ट्वीट कर इसे प्लास्टिक का चावल बता रहे हैं।

भूपेश ने इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी

बता दें कि सीएम ने इस दौरान जानकारी दी कि 25 मई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक ले रहे हैं। कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के चुनाव पर मंथन होगा। भरोसे के सम्मेलन में यहीं के मंत्री और विधायक शामिल होंगे। खड़गे जी अभी व्यस्त चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : रमन ने अब प्लाटिक ‘चावल’ पर दाऊ को घेरा!