केदार के निशाने पर ‘कृषि मंत्री’ रविंद्र चौबे! बोले, किसानों में ‘भ्रम’ न फैलाएं!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : September 7, 2023 | 2:05 pm
- कृषि मंत्री के कहने का आशय है कि 36 सौ रुपए में धान खरीदेंगे। और मंत्री जी मोदी जी को ये धन्यवाद भी देते हैं कि तब तक एमएसपी में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाएगी। यानी कृषि मंत्री मानते हैं कि हर साल मोदी जी धान की कीमत में 6 प्रतिशत की वृद्धि करते हैं। 5 वर्षों में वो 30 प्रतिशत होगी और ये 5 वर्ष बाद करेंगे। मंत्री जी भ्रम फैलाते हैं। और वो मान भी लेते हैं कि 30 प्रतिशत तब बढ़ेगा जब मोदी जी सरकार आएगी 2024 में।
कहा, तो निश्चित रूप से भयावह हालत पैदा हो चुकी है। कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी की मान रहे हैं कि 2024 में मोदी सरकार आएगी और 2023 में डबल इंजन की सरकार आएगी और यहां छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलेगा। कहा, मंत्री जी ये भ्रम न फैलाएं, किसानों को झूठ न बोलें। जो कहना है अपने घोषणा पत्र में कहें।
यह भी पढ़ें : जमाल सिद्दीकी बोले, उखाड़ ‘फेकेंगे’ कांग्रस सरकार