अजय चंद्राकर बोले, ‘शराबबंदी कमेटी’ ‘सत्यनारायण शर्मा’ के मनोरंजन के लिए!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 28, 2023 | 9:05 pm

छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने आज भूपेश बघेल को अपनी गलती दूसरों पर दोषारोपण करने वाला बताया तो दूसरी ओर शराबबंदी के लिए बनाई गई कमेटी पर तंस कसा। कहा, शराबबंदी होगी कि नहीं, यह तो नहीं पता। लेकिन शराब कमेटी कई जगह गई है। कम से कम इतना तो है कि विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) के मनोरंजन के लिए यह कमेटी बनी है। उन्हें बुढ़ापे में तीर्थ करने का मौका तो मिल रहा है।

पूछा, मंत्री बताएं किस रिपोर्ट में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान होता है

अजय चंद्राकर ने कहा मैंने विधानसभा में मुख्यमंत्री जी के लिए एक शब्द इस्तेमाल किया था,यानी अपनी गलती का दूसरों के ऊपर दोषारोपण करना। ये नए शिगूफा छोड़ते रहते हैं, विधानसभा में कुछ बोलेंगे, बाहर कुछ बोलेंगे। लेकिन सीधे बहस से वे भागते हैं। मेरा ये बकाया मेरा वो बकाया। जैसे मैंने कल कहा था, खाद्य मंत्री को यह बताना चाहिए किस जिले में प्रति एकड़ 20 क्विंटल पैदावार होता है। उनको यह बताना चाहिए। अगर सरकारी आंकड़े गलत है तो इस्तीफा देना चाहिए।

लाभ के पद पर रहने के कारण सोनिया गांधी की भी गई थी सांसदी

अजय चंद्राकर ने कहा, राहुल गांधी सांसद नहीं रहे तो कैसे आवास रहेगा। कहा, जब सोनिया गांधी यूपीए की सरकार बनी थी तो उस समय उन्हें सलाहकार बनाया गया था। जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई थी। कहा, कुमारी शैलजा के पार्टी का मुद्दा है।

मैं कहना चाहूंगा, आरईएस जी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से बड़ा दिखा रहा, इस पर स्ष्पटीकरण देना चाहिए। कहा, राहुल गांधी की संसद से सदस्यता को आधार बनाकर कांग्रेस सहानुभूति पैदा करना चाहती है। ये कोई नहीं बात है, पहले भी उनकी दादी इंदिरा जी सहित कई नेताओं की सांसदी चली गई थी।

कांग्रेसी नेताओं से सिर्फ पूछताछ हुई है, जेल में विधायक नेता तो नहीं गया

ईडी की छापेमारी पर कहा, ऐसा है, करें कोई भरे कोई। कांग्रेस के लोगों से सिर्फ पूछताछ हुई है, जो जेल भी गए है, वह कोई सांसद विधायक नहीं है। कोयला चोरी बीजेपी नहीं कर रही है। धान तस्करी की योजना बीजेपी नहीं कर रही है। मनी लांड्रिंग भी बीजेपी नहीं कर रही है। कहा, देश में किसी को भी गलत काम करने की छूट नहीं है।