छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने कहा, कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं करने जा रही है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखकर ऐसा दावा किया है। वहीं दूसरी उन्होंने शराबबंदी (prohibition) पर कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा हैं लिखा, छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस शोषित) में कल #विधानसभा की अनुदान मांगों में ये स्पष्ट हो गया कि छ.ग. सरकार शराबबंदी “नही करने जा रही है। गंगा जल की कसम शायद किसी दूसरे विषय की थी, अब #छत्तीसगढ़ सरकार को #नशा सेवन करवाने के लिए अकादमी बनानी चाहिए और “शराबी न्याय योजना” लागू करनी चाहिए। शराबबंदी के लिए बनाए गए अध्ययन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कल कहाा था, शराबबंदी के लिए वे जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे। लेकिन बीजेपी शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है।
छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस शोषित) में कल #विधानसभा की अनुदान मांगों में ये स्पष्ट हो गया कि छ.ग. सरकार शराबबंदी "नही करने जा रही है"…
गंगा जल की कसम शायद किसी दूसरे विषय की थी, अब #छत्तीसगढ़ सरकार को #नशा सेवन करवाने के लिए अकादमी बनानी चाहिए और "शराबी न्याय योजना"
लागू करनी चाहिए।— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) March 22, 2023