छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने बेरोजगारी भत्ते के बहाने भूपेश सरकार के कौशल विकास पर हमला बोला। उन्होंने कहा, कौशल विकास के उन्नयन (upgradation of skill development) के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया है। खैरात में पैसे बांटे गए हैं। इसके आलावा उन्होंने ट्विटर पर विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ के नौजवानों को इन खैरातो (#बेरोजगारी_भत्ता) से दूर रहना चाहिए। बेरोजगार युवाओं को बेसहारा बना रही है # #भूपेश_सरकार, रोजगार न देकर केवल #गोबर बिनने से लेकर #गौ_मूत्र एकत्रित करना ये सब कौशल उन्नयन के तहत पिछले 4.5 साल में खैरात बांटने वाली सरकार ने सिखाया है।
छत्तीसगढ़ के नौजवानों को इन खैरातो (#बेरोजगारी_भत्ता) से दूर रहना चाहिए। बेरोजगार युवाओं को बेसहारा बना रही है # #भूपेश_सरकार, रोजगार न देकर केवल #गोबर बिनने से लेकर #गौ_मूत्र एकत्रित करना ये सब कौशल उन्नयन के तहत पिछले 4.5 साल में खैरात बांटने वाली सरकार ने सिखाया है। pic.twitter.com/FlFIzcAmu1
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) April 21, 2023