‘अजय चंद्राकर’ बोले, कांग्रेस के अधिवेशन में ‘रंगदारी और उगाही’!, देखें VIDEO

(national convention congress)  कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर हमला बोला है।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2023 / 02:04 PM IST

छत्तीसगढ़। (national convention congress कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर हमला बोला है। कांग्रेस के अधिवेशन से तीन दिन पहले ईडी के छापे को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में सियासत गरम है। जहां ईडी को लेकर कांग्रेस ने BJP पर वार किया। उधर, कांग्रेस ने ईडी के छापेमारी पर कहा था, भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से डर गई है। इसमें व्यवधान पैदा करने के लिए ईडी से छापे डलवाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही भूपेश बघेल ही नहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डरी हुई। यही कारण है कि जब भी चुनाव होते हैं, या अधिवेशन उसको डिस्टर्ब करने के लिए ईडी को भेज दिया जाता है। अजय चंद्राकर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बीजेपी डरी है।

बहरहाल, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar)  ने इसके जवाब में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर ट्विटर पर पोस्टर और विडियो वार की शुरूआत कर दी है। अपने ट्विटर जारी विडियो पर वे कांग्रेस के होने वाले सम्मेलनों पर जमकर प्रहार करते देखे जा सकते है।

उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ के प्यारे भाइयो-बहनो, कांग्रेसी_अधिवेशन के अशुभ अवसर पर रंगदारी और #उगाही का धंधा जोरों पर है…#कांग्रेसी वसूली के लिए निकल पड़े हैं । आपको खुद की रक्षा करनी होगी। #छत्तीसगढ़ का “वित्तीय कर्ज” बढ़ने जा रहा है।