अजय चंद्राकर बोले, भूपेश सरकार ने ‘युवाओं’ को कैसे ठगा है, आकड़े सुनेंगे तो आपका ‘भेजा फ्राइ’ हो जाएगा…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : July 23, 2023 | 4:51 pm

रायपुर। BJP के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने भूपेश के युवाओं से भेंट मुलाकात के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए। भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने युवाओं के नौकरी देेने और बेरोजगार भत्ते के नाम पर ठगने वाली भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) बताया है।

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के प्रिय नौजवान मित्रों आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी पहली बार नवयुवकों से संवाद करने जा रहे हैं। आज उनको अचानक बातचीत करने की सूझी है अौर जब उन्होंने युवाओं का पूरा भविष्य बर्बाद कर दिया।

कहा, मित्रों, आपको बताना चाहूंगा, 2022 में 19 लाख 13 हजार 954 लोगों रोजगार चाहने वाले और रोजगार के लिए पंजीकृत थे। अचानक 7 माह के अंदर इसकी संख्या हो गई 16 लाख 40 हजार 635 लगभग 2 लाख 70 हजार लोगाें के पंजीयन दो साल से ज्यादा होने के कारण निरस्त हो गए।

कांग्रेस के लोगों ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, नौकरी कितने को दिए ये किसी का मालूम नहीं है। हर विधानसभा में अलग-अलग जानकारी और विज्ञापन में अलग-अलग जानकारी इन लोगों ने दिया। भाषण में अलग-अलग जानकारी इन लोगों ने दी। अभी जो आंकड़ा आया है, 21 हजार कुछ पदों का विज्ञापन निकाले। 33 हजार 138 को लोगों को उन्होंने लगभग नौकरी दिए। यानी 21 हजार लोगों विरुद्ध 33 हजार लोगों को नौकरी मिल गई। ये जादू वाली सरकार, भूपेश बघेल जी सरकार है।

कहा, आज की तारीख में 1 लाख 14 हजार 776 लोगों को तथाकथित रूप से बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। कहा-300 करोड़ रुपया बजट में है। आप गुणा-भाग कर लें, एक साल भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा। ये 2500 हजार रुपया किश्तों में पैसा दे रहे हैं।

राजीव गांधी मितान क्लब में राजीनितक रूप से रेवड़ी बांटी जा रही है

कहा, प्रदेश में 40 प्रतिशत लोग अवसाद ग्रस्त हैं, प्रदेश में नशा आसानी से उपलब्ध है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। प्रदेश में ग्रामीण लोगों को शिक्षा नहीं मिल रही। खेलकूद और फलाना के नाम से राजीव गांधी मितान क्लब में कांग्रेस के सदस्यों को पैसे दिए जा रहे हैं। राजनीतिक रूप से रेवड़ी बांटी जा रही है। तो नौजवानों के हक का जो पैसा है, यदि वे नैतिक रुप से अपने आप को जिम्मेदार समझते हैं तो भूपेश बघेल जी 16 लाख 40 लाख 635 पंजीकृत जवानों को भूत लच्छी प्रभाव से बेरोजारी भत्ता देना चाहिए। इसके लिए उनको कम से कम 5 से 6 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था करनी पड़ेगी। मात्र 300 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता के लिए इसलिए वादा खिलाफी करने वाली सरकार है।

कहा, ये नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार है, ऐसे सरकार को आप सब मिलकर विदा कीजिए। हम सब मिलकर नया छत्तीसगढ़ बनाएंगे। जिसमें आपके लिए स्वर्णिम अवसर होगा। और नौजवान अपनी भागीदारी से इस अर्कमण्य सरकार को नशेड़ी सरकार को, इस ठगने वाली सरकार को, 10 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार को छत्तीसगढ़ में आने वाली चुनाव में विदा करें।

 

यह भी पढ़ें : भूपेश के युवाओं से भेंट मुलाकात पर BJP  का वार! कहा-पूरी ‘स्क्रिप्ट पहले’ से तय थी, रिहर्सल भी कराई गई है…

यह भी पढ़ें : युवाओं से संवाद : इंद्राणी की कविता और सोमेश्वर के जोशीले भाषण ने जीता दिल! भूपेश ने लगा लिया गले…स्टेडियम हाउसफुल