अजय चंद्राकर का ‘एक तीर’ से ‘दो’ निशाना!, पढ़ें, ‘चावल-राहुल’ पर ‘War’

By : madhukar dubey, Last Updated : March 29, 2023 | 2:24 pm

छत्तीसगढ़। बीते विधानसभा सत्र (assembly session) के दौरान बीजेपी ने सरकारी कोटे की दुकानों पर चावल के गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था। जिस पर सदन में बताया गया था, जहां भी गड़बड़ी हुई थी। वहां के दुकानों को निरस्त करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल, इस जवाब के बावजूद BJP ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया था। लेकिन इधर बदले सिसासी घटनाक्रम में राहुल के माेदी सरनेम के मामले में कोर्ट ने उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी है। इसे लेकर अब कांग्रेस प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जगह-जगह बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

ऐसे में खासतौर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनावी मौसम में राहुल के सरकार बंगले खाली करने के प्रकरण पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश में है। बीजेपी ऐसे में कांग्रेस पर तंज कसती दिख रही है। इसमें वे जिन मुद्दों को विधानसभा में उठा चुकी है। उसकी यादाश्त जनता के बीच में बनाए रखने के लिए किसी न किसी बहाने कांग्रेस पर वार कर रही है।

कुछ इसी अंदाज में बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस_शोषित) सरकार के “अनाज हेराफेरी” की तरह…रेत, जमीन, कोयला, शराब आदि में भी “यूनीकार्न” स्टार्ट-अप चल रहे हैं… छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी चाहे तो चुटकियों में श्री @RahulGandhi के लिए #दिल्ली में स्थायी बंगले का प्रबंध कर सकती है…!!!#अनाज_हेराफेरी। ऐसे में जाहिर है आने वाले दिनों में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होगी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)