अजय चंद्राकर का तंज, ‘कांग्रेस’ काे ED के नाम से ‘करंट’ क्यों लगता है!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 30, 2023 | 3:52 pm

छत्तीसगढ़। प्रदेश की सियासत में ED  के छापेमारी का मुद्दा छाया हुआ है। जिसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये भाजपा के इशारे पर कार्रवाई हो रही है। जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार नहीं है वहां, मोदी सरकार ईडी भेजने का काम कर रही है। कांग्रेस को डराने के लिए सारे हथकंडे भाजपा अपना रही है। क्योंकि ये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा अडानी पर पूछे गए सवालों से बीजेपी डरी हुई है। यही कारण है कि उनकी सदस्यता को मोदी सरनेम के बयान को आधार बनाकर उनकी संसद से सदस्यता खत्म कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस का कहना है भ्रष्टाचार की कोई जाति नहीं होती। लेकिन समय देश में डर और नफरत फैलाया जा रहा है।

ऐसे में BJP  भी कांग्रेस के आराेपों का जवाब देती दिख रही है। जहां उनका कहना है कि कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी की सदस्यता गई है। भाजपा का आरोप है ईडी सिर्फ उन्हीं लोगों के यहां छापा मार रही है, जिन्होंने काली कमाई की है। भाजपा का दावा है कि अडानी को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार के बारे में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। इन बयानों के बीच छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं के भी बयान हर दिन कुछ न कुछ आ ही रहे हैं।

आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस ईडी के छापे को लेकर कांग्रेस के आरोपों के पलटवार में अपने ट्विटर पर लिखा, संभवतः @INCChhattisgarh पार्ट “राहुल गांधी और अडानी” विषय पर ही 2024 का चुनाव लड़ेगी। इनका संपूर्ण ध्यान एक परिवार और अडानी के हितों पर केंद्रित है, जनता की कोई चिंता नहीं है। इनको #ED के नाम पर करंट क्यों लगता है?।