नई संसद में अरुण साव संग पहुंचे सभी BJP सांसद! संतोष पांडेय ने टेका मत्था
By : madhukar dubey, Last Updated : May 28, 2023 | 4:59 pm
नई संसद के उद्घाटन पर ये सभी तस्वीरों में बेहद उत्साहित दिखे। सभी नए भव्य संसद भवन के हर कोने में पहुंचकर तस्वीरें क्लिक करते दिखे। रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने ये तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से क्लिक की जब PM मोदी नए संसद में सभा काे सम्बोधित कर रहे थे।
सोनी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव भी साथ दिखे। राजनांदगांव के साथ सांसद संतोष पांडेय ने नई संसद भवन में दाखिल होने से पहले सीढ़ियों पर माथा टेका। कुछ साल पहले पीएम मोदी की भी पुराने संसद के बाहर ऐसी तस्वीर आई थी।
सावरकर को साव का नमन
रविवार को सावरकर जयंती भी रही, प्रदेश के भाजपा नेताओं ने नई संसद में वीर सावरकर की फोटो पर हार चढ़ाकर उन्हें नमन किया। सांसद अरुण साव ने कहा- पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है, उज्ज्वल हमारा आने वाला कल है। आज प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र गौरव का नव अलंकार, नव संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया।
साव ने आगे कहा- अपने विचारों से नए भारत को गढ़ने में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी,समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं, मातृभूमि की रक्षा एवं स्वतंत्रता के लिए किया गया उनका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। नया संसद भवन, यहां होने वाला हर निर्णय भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्णय होगा… एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बने नए संसद भवन कर्तव्य पथ पर चलने वाला संसद भवन होगा, इस लोकतंत्र के मंदिर के उद्घाटन के अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात है।
नये भारत का नया संसद
सरोज पांडे ने इस मौके पर कहा- नया संसद-भवन भारत की शताब्दियों में पुरानी लोकतांत्रिक यात्रा का गौरवशाली कीर्त्तिस्तंभ है। भारत की विशालता,भव्यता,आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : रायगढ़ में दबंगों से प्रताड़ित दंपत्ति ने मांगी इच्छामृत्यु