बिलासपुर। जिले में कोटा क्षेत्र के सेमरिया के जंगल में लकड़ी तस्करी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger arrived to investigate the complaint of wood smuggling)से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, डिप्टी रेंजर देवी सिंह भारद्वाज गुरुवार को अपनी टीम के साथ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे, जहां तस्करों और ग्रामीणों ने उनके साथ बदसलूकी की। आरोप है कि तस्करों ने डिप्टी रेंजर की वर्दी फाड़ दी और कुल्हाड़ी लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया(Tore the uniform of the deputy ranger and ran to kill him with an axe.)।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पिरैया में रहने वाले देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। देवी सिंह की पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सेमरिया सर्किल में है। वे गुरुवार को बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व को लेकर दो बाइक में ग्राम मानपुर जा रहे थे, इस बीच उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया स्थित शिव तालाब के पास लकड़ी की तस्करी करने के लिए कुछ लोग पिकअप लेकर खड़े हैं। सूचना पर डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और गांव में रहने वाले टंपाल ध्रुव की बाड़ी में पिकअप खड़ी थी। डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ बाड़ी में घुस गए।
जहां आरोपी टंपाल ध्रुव अपने साथियों दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंचा और डिप्टी रेंजर से गाली-गलौज करने लगा, फिर मारपीट शुरू कर दी, जिससे डिप्टी रेंजर की वर्दी भी फट गई। तभी कुछ ग्रामीणों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर और उनके साथियों को दौड़ाया। डिप्टी रेंजर और उनके साथी जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले और अपनी टीम के साथ किसी तरह कोटा थाने पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने उनकी बाइकों में भी तोडफ़ोड़ की।
डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर हमलावर ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की महिला तस्कर, अब इसकी संपत्ति होगी फ्रीज