छत्तीसगढ़ के आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न आरोपों में नया मोड़, महिला का ऑडियो हुआ वायरल

आईजी रतनलाल डांगी पर आरोप है कि 2017 में जब वह कोरबा जिले के एसपी थे, तब उन्होंने महिला को शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। महिला का दावा है कि डांगी ने तब से लेकर उनकी पदोन्नति के बाद तक शारीरिक उत्पीड़न जारी रखा।

  • Written By:
  • Updated On - October 24, 2025 / 01:07 PM IST

बीजापुर, 24 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ के आईजी रतनलाल डांगी (Ratanlal Dangi) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाने वाली महिला का एक नया ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह आरोपों से मना कर रही है। यह महिला उसी सब-इंस्पेक्टर की पत्नी है, जिसने हाल ही में डांगी पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वायरल ऑडियो में महिला कह रही है कि उसे आरोपों को लेकर सीनियर अधिकारियों से पुष्टि करनी चाहिए थी और वह अपनी बात जांच टीम के सामने रखेगी।

क्या हैं आरोप?

आईजी रतनलाल डांगी पर आरोप है कि 2017 में जब वह कोरबा जिले के एसपी थे, तब उन्होंने महिला को शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। महिला का दावा है कि डांगी ने तब से लेकर उनकी पदोन्नति के बाद तक शारीरिक उत्पीड़न जारी रखा। महिला ने आरोप लगाया कि जब भी वह इस उत्पीड़न का विरोध करती, डांगी उसे धमकी देते थे कि अगर उसने विरोध किया तो उसके पति को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा।

आईजी रतनलाल डांगी का पक्ष

आईजी रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। डांगी ने 15 अक्टूबर 2025 को डीजीपी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने महिला की ब्लैकमेलिंग का उल्लेख किया था। डांगी का कहना है कि महिला ने उनसे कई असामान्य शर्तें रखी थीं, जैसे कि अपनी पत्नी से बात न करना और कई व्यक्तिगत गतिविधियों को वीडियो कॉल पर दिखाना। डांगी का आरोप है कि महिला ने अपनी शर्तों का पालन नहीं करने पर आत्महत्या का नाटक किया और उन्हें धमकी दी कि उनकी तस्वीरें वायरल कर देगी।

महिला का वायरल ऑडियो और बयान

वायरल ऑडियो में महिला यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि उसने यौन उत्पीड़न के आरोप गलत लगाए हैं और अब वह जांच टीम से अपनी बात रखेगी। महिला का कहना है कि आरोपों की पुष्टि के लिए उसे सीनियर अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी। इस ऑडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दिया है, क्योंकि इससे पहले महिला ने डांगी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

जांच की दिशा और प्रशासनिक कार्रवाई

इस मामले की जांच अभी भी जारी है। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन ने जांच के लिए एक टीम गठित की है और दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं। जांच का नेतृत्व आईपीएस डॉक्टर आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और किसी भी पक्ष को दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रतनलाल डांगी की पृष्ठभूमि

रतनलाल डांगी, 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के निवासी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा अजमेर के कॉलेजों से की थी और UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 226वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद वह आईपीएस बने और छत्तीसगढ़ पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।