अमित जोगी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस प्रत्याशी को देंगे समर्थन, पढि़ए वजह

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के समर्थन में यहां कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे।

  • Written By:
  • Updated On - November 16, 2022 / 08:33 PM IST

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के समर्थन में यहां कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे। क्योंकि उनके दिवंगत विधायक मनोज मंडावी के पारिवारिक संबंध है। ऐसे में सावित्री मंडावी का यहां पलड़ा भारी दिखने लगा है। वैसे यहां दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की लोकप्रियता है। ऐसे में राजनीतिकारों के मुताबिक यहां से सावित्री मंडावी की जीत आसान हो जाएगी।

कहा- मंडावी परिवार से सालों पुराने पारिवारिक संबंध

पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने बयान में कहा- मंडावी परिवार से सालों पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं। बड़े भाई स्वर्गीय मनोज मंडावी जी के सम्मान में पार्टी सावित्री मंडावी के विरुद्ध उपचुनाव नही लड़ेगी। बुधवार को कांग्रेस द्वारा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित करते ही, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने यह आधिकारिक घोषणा कर दी है । जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा मनोज मंडावी के स्वर्गवास के बाद उनके सम्मान में सावित्री भाभी के विरुद्ध प्रत्याशी खड़ा करने का प्रश्न ही नही उठता था। पार्टी के सभी कार्यकर्ता सावित्री मंडावी को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए कार्य करेंगे।

इसके पूर्व भी वे मरवाही उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी

बता दें कि इसके पूर्व भी वे मरवाही उपचुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी। उस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा था कि भाजपा-जेसीसीजे गठजोड़ यह साबित करता है कि वे भाजपा की टीम हैं। बहरहाल, राजनीति में ये सब मायने नहीं रखता है कि कब कोई अपना हो जाए और कब कौन पराया। वैसे ये सच है कि इस बार अमित जोगी का एक पारिवारिक संबंध की वजह है कि उन्होंने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया है।