रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस को मिर्ची लगी है। मोदी जी ने उनके घोषणा पत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे कराने का निर्देश तो कांग्रेस (Congress) ने मोदी जी पर सवाल उठा रही है। राहुल गांधी देश के नाम पर इसे स्पष्ट करें। क्यों करना है इस सर्वे को? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार माइनोरिटी का है, आदिवासियों-दलितों का नहीं है।
देश के मठ-मंदिर और सबके संपत्ति पर जो नजर है, वो पैसा कहां जाने वाला है? मनमोहन सिंह की बात याद करो, उन्होंने कहा था कि संसाधन, रेवेन्यू पर पहला अधिकार माइनोरिटी का है। हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, दलितों और आदिवासियों का है। अमित शाह ने ये बातें कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के प्रचार के दौरान कही।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है। इसलिए इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। ये सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए।
आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 हटाया। देशभर से नक्सलवाद को खत्म किया आने-वाले दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे। मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। नरेंद्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुकी है। दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।
रांची में आरजेडी और कांग्रेस की INDI अलायंस की मीटिंग में कुर्सियां चलाई गईं, आपस में ही लाठियां भांज रहे हो,आपस में ही लड़ रहे हो, देश को क्या एकजुट रखेंगे।
मोदी जी ने नॉर्थ ईस्ट हो, असम हो, नक्सल एरिया हो, कश्मीर हो्, मेरे नेता नरेंद्र मोदी ने देश को अखंड बनाने का काम किया है।
कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा । राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं 4 दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया हमने आतंकवाद खत्म किया अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है।
बिहार झारखंड तेलंगाना कई राज्यों से नक्सलवाद समाप्त किया। नक्सलियों से समर्पण करने की बात कहते हुए कहा कि समर्पण कर दे वरना ये लड़ाई जारी रहेगी। 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का इलाज फ्री कर दिया है।
500 वर्षों से टेंट में बैठे रामलला ने अपना जन्मदिन भव्य मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्यतिलक किया गया। मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है। कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?
खड़गे जी, आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। इस देश से नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। छत्तीसगढ़ में 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में पहला अधिकार अल्पसंख्यक का और हमारे संकल्प पत्र में पहला अधिकार समाज के सभी वर्ग के गरीब का#भाजपामय_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/Fe3X6sXViV
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 22, 2024
यह भी पढ़ें : ‘दिग्विजय सिंह के करीबी भाजपा में शामिल
यह भी पढ़ें : ‘केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया और न ही एम्स के डॉक्टर ने इसका सुझाव दिया’