‘अमित शाह’ का कोरबा दौरा, जानें, ‘minute-to-minute’ कार्यक्रम

By : madhukar dubey, Last Updated : January 5, 2023 | 8:52 pm

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री (Amit Shah) अमित शाह के कोरबा दौरा को देखते हुए आज BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुवार को (Korba) कोरबा पहुंचकर अरुण साव ने अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कोरबा लोकसभा के ४ जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए। इन चारों जिले से बड़ी तादाद में आम लोगों और कार्यकर्ताओं को अमित शाह की सभा में जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

उर्जा नगर से मिलेगी सियासी उर्जा

अरुण साव ने कहा- देश के गृहमंत्री अमित शाह का कोरबा प्रवास इस ऊर्जा नगरी और प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। अमित शाह ७ जनवरी को कोरबा में जन सभा को संबोधित करेंगे, और मां सर्व मंगला का अशीर्वाद लेंगे। इसके बाद कोरबा लोकसभा के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। भाजपा के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में लगे हैं। इसकी पूरी तैयारी चल रही है, अलग-अलग कामों के लिए समितियां बनाई गई हैं, ४ जिलों के सभी मंडलों से लोग यहां जुटेंगे।

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ७ जनवरी को जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। इस दिन दोपहर ३ बजे बिलासपुर के चकरभांठा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से दोपहर ३.२५ बजे कोरबा पहुंचेंगे। शहर के हेलीपेड ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाम दोपहर ३.३५ बजे शहर के मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचेंगे। दोपहर ३.४५ तक का समय दर्शन व पूजन के लिए आरक्षित किया गया है। इसी दिन दोपहर ३.५५ बजे केंद्रीय गृहमंत्री शाह इंदिरा स्टेडियम परिसर में जनरल मीटिंग लेने के बाद यहां से शाम ४.३० बजे प्रस्थान करेंगे।