रायपुर। सूचना मिल रही है की गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने 7 जनवरी को खुद कोरबा आ रहे है। जहां उनके आने की सूचना के बाद विभागों के प्रमुख रिपोर्ट बनाने की तैयारी में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, अमित शाह झारखंड से होते हुए 7 जनवरी को एक दिन के प्रवास पर कोरबा आएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। इसके मायने भी राजनीतिक स्तर पर निकले जाने लगे हैं की मिशन 2023 विधानसभा को कामयाब बनाने के नजरिए से भी महत्त्वपूर्ण है। इसमें बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। जहां मिशन २०२३ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक बीजेपी के तैयारियों का खाका खींचेंगे। सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल करने की तैयारी भी की जा रही है।
इसके बाद मां सर्वमंगला के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। शाम के वक्त वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।