अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 डाक्यूमेंट जल्द होगी लांच! नीति आयोग और मुख्य सचिव एक्शन मोड में

अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 डाक्यूमेंट हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी बैठक राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह की

  • Written By:
  • Updated On - May 27, 2024 / 10:27 PM IST

  • विजन डाक्यूमेंट संबंधी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

  • विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के कार्य में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

रायपुर 27 मई 2024/ अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 डाक्यूमेंट (Chhattisgarh Vision 2047 Document) हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी बैठक राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) की सह अध्यक्षता में राज्य नीति आयोग में आयोजित की गई।

बैठक में छत्तीसगढ़ 2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव धर्मस्व विभाग श्री सुब्रत साहू, गृह एवं जेल मनोज पिंगुआ और वन एवं जलवायु परिवर्तन श्रीमती ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिवद्वय श्री पी. दयानंद और श्री बसवराजू एस. सहित सभी विभागों के भारसाधक सचिव, विभागाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग के सलाहकार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में विभागों के प्रमुख अधिकारियों को विजन डाक्यूमेंट तैयार करने तेजी से कार्य करने निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय की ‘वैवाहिक’ वर्षगांठ! धर्मपत्नी संग लिए ईष्टदेव से आशीर्वाद

यह भी पढ़ें :लारेंस-अमन गैंग के 4 शूटरों की गिरफ्तारी पर CM विष्णुदेव साय ने पुलिस को दी शाबशी

यह भी पढ़ें :कोयला घोटाला : पूर्व IAS रानू साहू और सौम्या को नहीं मिली राहत! 3 जून तक रहेंगी रिमांड पर

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी और केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन पर पहली बार बोले पीएम मोदी! Exclusive Interview में युवा और आत्मनिर्भर भारत पर रखे विचार