धमतरी: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कवासी लकमा के ठिकानों और कांग्रेस कार्यालयों को सील किए जाने के विरोध में शनिवार को राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कोरिया, धमतरी और बैकुंठपुर समेत कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और ED व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
धमतरी जिले में कांग्रेसियों ने राजीव भवन से गांधी मैदान तक पैदल मार्च किया और ED व भाजपा का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस ने पुतला दहन रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी सफल रहे।
बैकुंठपुर के कुमार चौक और कोरिया जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर नाराजगी जाहिर की।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि “भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।”
यह प्रदर्शन ऐसे समय पर हुआ है जब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ED की सक्रियता तेज़ हो गई है, और कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है।