दिखी ‘भपेश’ की ‘G-20 सम्मिट’ का लोगो बनाने में ‘कलाकारी’!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 17, 2023 | 8:06 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने एक हरफनमौला व्यक्तिव के धनी है। वे चाहे कोई भी मौका हो। लोगों से जुड़ने और उन्हें खुद की ओर सम्मोहित कर ही लेते हैं। जी हां, एक वाक्या, उस समय आया जब वे रायपुर उत्तर विधानसभा के भेंट मुलाकात में पहुंचे थे। जहां उन्होंने सड़कों के सौंदर्यीकरण में अपना हाथ बंटाया। आज शहर के पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी।

रायपुर शहर के प्रमुख चौराहा घड़ी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत सीएसआईडीसी के सामने वॉल पेंटिंग किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस वॉल सजावटी पेंटिंग में अपने हाथों से पेंटिंग भी किया। उन्होंने G20 सम्मिट (G20 Summit) का लोगो बनाया। इस वॉल पेंटिंग में हमर चिन्हारी हमर छत्तीसगढ़ भी लिखा गया है।

राजधानी के पांच सड़कों सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जीई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड, पचपेड़ी नाका रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।