संसदीय सीट से ‘अरुण साव-रेणुका और गोमती’ का इस्तीफा

भाजपा की ओर से जीतने वाले तीनों सांसदों अरुण साव (Arun Sao), गोमती साय और रेणुका सिंह ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - December 6, 2023 / 03:42 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार को लेकर हलचल तेज होती जा रही है। भाजपा की ओर से जीतने वाले तीनों सांसदों अरुण साव (Arun Sao), गोमती साय और रेणुका सिंह ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा (Resignation from membership of Lok Sabha) दे दिया है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से, केंद्रीय राज्य मंत्री रहीं रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट ने निर्वाचित हुई हैं। पाटन से हारने वाले विजय बघेल फिलहाल सांसद बने रहेंगे। वहीं चर्चा है कि 8 दिसंबर को बीजेपी के पर्यवेक्षकों का दल रायपुर आ सकता है। इसी के बाद विधायक दल की बैठक होगी और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : सीएम को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी; पटेल, तोमर, मीणा और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात