MSP पर ‘अरूण साव’ की कांग्रेस को चुनौती, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 9, 2023 | 7:03 pm
उन्होंने एमएसपी पर केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले भुगतान पर राज्य सरकार ने आंकड़े जारी करने की चुनौती स्वीकार नहीं की उन्होंने राष्ट्रीय परिपेक्ष की जगह राज्य के आंकड़े जारी किए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने फिर एक चुनौती दी है
कांग्रेस में दम है तो बताए धान का कितना पैसा उन्होंने किसानों को दिया और उसी धान से बने चावल खरीदकर केंद्र ने कितना पैसा दिया?आंकड़े जारी किए तो मालूम हो जायेगा की धान खरीदी सोलह आने में से मात्र 1 आना राज्य सरकार दे रही है। केंद्र के पैसों से वाहवाही लूटना बंद करे कांग्रेस आंकड़े जारी करें। छत्तीसगढ़ के किसानों का 61 लाख मैट्रिक टन चावल जो लगभग 90 से 95 लाख मैट्रिक टन धान होता है उसे केंद की मोदी सरकार खरीद रही है।आंकड़े जारी करने की चुनौती स्वीकार करे कांग्रेस और बताए केंद्र ने कितना रु दिया।