रायपुर। हंगामे के बाद प्रश्नकाल में धरम लाल कौशिक के स्थान पर अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar)ने डिप्टी सीएम से अजय चंद्राकर ने पूछा कि साइबर थाने के खोलने (opening of cyber police station)की घोषणा हुई थी। लेकिन अभी तक क्यों नहीं हुआ।
जिस पर विजय शर्मा ने कहा कि इसकी व्यवस्था बनाई जा रही। पांच रेंज में साइबर थाना खोला गया है। साथ ही करोड़ों के रुपए से साइबर भवन खोला गया है। साथ ही साइबर क्राइम रोकने के लिए तकनीकी संसाधन भी है। लेकिन इस जवाब पर अजय चंद्राकर असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि साइबर सेल में जो इक्यूपमेंट है। उसे संचालित करने के लिए विषय विशेषज्ञ क्यों नहीं। इसकी जानकारी चाहता हूं। लेकिन प्रश्न के मुताबिक जवाब नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: पीसीसी अध्यक्ष के घर रेकी पर विपक्ष का हंगामा, सदन से विधायक निलंबित, फिर एक मिनट में वापस