Assembly Elections :18 लाख 68 हजार ‘पहली बार’ देंगे वोट! महिला वोटर सबसे अधिक
By : hashtagu, Last Updated : October 4, 2023 | 7:22 pm
सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं की इतनी संख्या
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने बताया कि प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं का आंकड़ा 1, 60, 955 है। सीनियर सिटीजन वोटरों की बात करें तो उनकी संख्या 1 लाख 86 हजार 215 हैं।
18 लाख से अधिक नए युवा करेंगे वोट
रीना बाबा ने बताया कि 18-19 साल की आयु वाले वोटर्स की संख्या 7, 23, 771 है। वहीं 18 से 22 साल की उम्र वाले पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 18,68,636 है।
पुरुष वोटर्स के मुकाबले महिलाओं की संख्या इतनी
छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों की संख्या पुरूषों से ज्यादा है। 1000 पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटर की संख्या 1012 हो गयी है। इसके अलावा वोटर लिस्ट में 2 लाख 90 हजार 874 नाम विलोपित किये गये हैं। रीना बाबा ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी राजनीतिक दलो को सूची की कॉपी सौंपी जाएगी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और बिपिन माझी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी पत्रकार-वार्ता में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections :18 लाख 68 हजार ‘पहली बार’ देंगे वोट! महिला वोटर सबसे अधिक