दंतेवाड़ा, 3 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा-बीजापुर (Dantewada-Bijapur of Chhattisgarh) सीमा पर स्थित पुरंगेल के लोहा गांव में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम नौ नक्सली मारे गये (Nine Naxalites were killed) हैं। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बंदूकें भी बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, जिन्हें नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना पर रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। यह घटना किरंदुल थाना क्षेत्र के तहत आती है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा। घटनास्थल पर फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही आंकड़े का पता चलेगा कि कितने माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षाबल सर्च पर निकले थे, तो उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की गतिविधि है। इसके बाद मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चलीं। इससे पहले, 29 अगस्त को ‘एंटी नक्सल’ ऑपरेशन के तहत नारायणपुर-कांकेर सीमा पर नक्सलियों और पुलिस के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ नारायणपुर-कांकेर सीमा पर हुई थी, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और तीन नक्सलियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें : कभी थी ‘नेता जी’ की बल्ले-बल्ले ! कह गए जनाब ‘बतकुच्चन’ मियां…