बलौदाबाजार हिंसा मामला : देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उनको जमानत मिलने के बाद

  • Written By:
  • Publish Date - February 20, 2025 / 07:39 PM IST

रायपुर। बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले (cases of violence)में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत (Congress MLA Devendra Yadav gets bail from Supreme Court)मिल गई है। उनको जमानत मिलने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और उसके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई।

पूर्व सीएम ने भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है। यह सत्य की जीत है, यह सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा।

भिलाई से कांग्रेस विधायक 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद हैं। उन पर बलौदाबाजार हिंसा मामले में दंगा भड़काने का है आरोप है। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद बाद अब देवेंद्र यादव जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं।

क्या हुआ था बलौदाबाजार में

15 मई 2024 को सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई थी। इस मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को 19 मई को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद बलौदाबाजार में लगातार प्रदर्शन हो रहा था। समाज के लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सही तरीके से जांच की मांग कर रहे थे।

10 जून को लोगों का प्रदर्शन बहुत उग्र हो गया था। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आग लगा दी और बाहर खड़े वाहनों को भी जला दिया। प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देवेंद्र यादव भी दिखाई दिए थे। इस मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ की और दंगा भड़काने के आरोप में 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :अंदरूनी विवादों की आग में झुलसी कांग्रेस, बुझाने बनी कमेटी ? इनको सौंपेगी रिपोर्ट