रायपुर। बलरामपुर के कोतवाली थाने में एनएचएम कर्मी की कस्टोडियल डेथ (Balrampur Custodial Death) को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हुए कानून को अपने हाथ में नहीं लेने कहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रही घटनाओं पर कांग्रेस के जोर देने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार ऐसे प्रयास करती है, यह उनके विषय हैं।
बलरामपुर की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भटकी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा, और पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने जनता को निराश किया था. जनता ने कांग्रेस को नकारा था. जनता ने कांग्रेस को नकारा था. कांग्रेस भटक चुकी है, इस वजह से कांग्रेस कुछ भी उटपटांग बोल रही है।
यह भी पढ़ें : दुर्भाग्यपूर्णजनक घटनाओं पर ‘कांग्रेस’ कर रही राजनीति-अरुण साव ने साधा निशाना