छत्तीसगढ़। ये सच है सिस्टम के खिलाफ खड़ा होना थोड़ा मुश्किल तो है, पर जब लोग साथ आ जाएं तो नामुमकिन नहीं। ऐसा ही कुछ बिलासपुर के बंधवापारा में एक हिम्मती युवक संजय सिंघानी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर खुद की चिता बनाकर लेटे हैं। वह भी भूख हड़ताल पर हैं। लेकिन शराब बिक्री में अव्वल छत्तीसगढ़ है। ऐसे में यहां इस तरह की मांगें बहुत कम पूरी होती हैं। बता दें, बापू के वेश में विरोध कर रहे संजय पर बाइक सवार कुछ युवक अचानक आए और बेल्ट और डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गया। जब लोग आते की हमलावार फरार हो गए।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयान लिए हैं। आपको बता दें, संजय के समर्थन में अब स्कूली बच्चे भी आगे आ गए है। जबकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
हमले के बाद लोगों में भड़का गुस्सा
हड़ताल पर बैठे युवक पर हमला कर दिया गया, जिससे महिलाओं का गुस्सा पुलिस पर भड़क गया। उनका कहना था कि छह से हडंताल चल रहा है और सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं की गई है। इस दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई।
READ MORE: सरकार अपने मंत्री टीएस सिंहदेव की जमीनों की कराएगी जांच, बोले, सबको मालूम किसके इशारे पर हो रहा