बीजापुर में आपकी पूंजी आपका अधिकार शिविर बड़ी सफलता 1.65 करोड़ की निष्क्रिय जमा वापस

कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन ने अब तक 7.27 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले निष्क्रिय खातों की पहचान कर ली है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 6, 2025 / 04:51 PM IST

बीजापुर: बीजापुर जिले (Bijapur district) में वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों की राशि को उनके असली हकदारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान ने बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक जिले में 1.65 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि पात्र नागरिकों को लौटा दी गई है।

अभियान का संचालन अक्टूबर से शुरू हुआ है और 31 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी विकासखंडों में मेगा शिविरों के रूप में जारी रहेगा। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि यह पूरी प्रक्रिया डीईएएफ यानी डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड योजना के तहत चल रही है, जिसका लक्ष्य दस साल से निष्क्रिय पड़े खातों का पारदर्शी और सरल निपटान करना है।

कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन ने अब तक 7.27 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले निष्क्रिय खातों की पहचान कर ली है। बैंकवार समीक्षा में भारतीय स्टेट बैंक में सबसे अधिक निष्क्रिय खाते पाए गए। शिविरों में 35 से ज्यादा नागरिकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर वहीं पर उनके दावे निपटा दिए गए।

कार्यक्रम में कलेक्टर मिश्रा ने इसे आम लोगों के आर्थिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में अहम कदम बताया। शिविर में आरबीआई के एलडीओ जिला कोषालय अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रणी बैंक अधिकारी अमृत कुमार एक्का एसबीआई लाइफ एलआईसी के प्रतिनिधि और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

अभियान को जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि इससे नागरिकों की वर्षों से अटकी जमा राशि सुरक्षित तरीके से वापस मिल रही है।