गोबर से भूपेश और शैलजा की पैरा आर्ट में उतारी तस्वीर!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में

  • Written By:
  • Publish Date - May 21, 2023 / 07:01 PM IST

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग का स्टॉल देखा जहां उन्होंने उपस्थित राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी (Selja Kumari) ने दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द गौठान के जय बजरंग स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए गोबर के उत्पादों की सराहना की। इस समूह ने मुख्यमंत्री को गोबर से बनाए गए महात्मा बुद्ध की पेंटिग एवं ट्रायबल आर्ट भेंट स्वरूप दी। वहीं बेमेतरा जिले के नवागढ़ गौठान के स्व-सहायता समूह द्वारा सुश्री शैलजा कुमारी को पैरा आर्ट उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर अन्य मंत्रीगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, देश की तरक्की में ‘राजीव गांधी’ का अमूल्य योगादान