कुर्मी समाज के मंच से भूपेश बघेल का तीखा हमला: बोले- BJP नेताओं को बहुत मिर्ची लग रही, सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो

उन्होंने यह भी कहा कि मंच पर बैठे दूसरे दल के लोगों को उनकी बातों से बहुत मिर्ची लग रही है, लेकिन वे किसानों की बात करना बंद नहीं करेंगे।

  • Written By:
  • Updated On - January 19, 2026 / 08:56 PM IST

 बालोद: बालोद जिले में कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) उस वक्त नाराज हो गए, जब मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने उन्हें राजनीतिक बातें न करने की नसीहत दी। भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाना ही नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मंच पर बैठे दूसरे दल के लोगों को उनकी बातों से बहुत मिर्ची लग रही है, लेकिन वे किसानों की बात करना बंद नहीं करेंगे।

मामला 18 जनवरी का है, जब बालोद के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर अतिथि शामिल हुए थे। वे मंच से भाषण दे रहे थे और किसानों, धान खरीदी और व्यवस्था की खामियों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहे थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि धान से भरे ट्रक गायब हो रहे हैं और कई दिनों बाद जंगलों में लावारिस हालत में मिल रहे हैं। उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि या तो निगरानी तंत्र कमजोर है या फिर व्यवस्था के अंदर ही बड़ी गड़बड़ी चल रही है।

भाषण के दौरान ही कुर्मी समाज के महामंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है और यहां राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं होनी चाहिए। इसी बात पर भूपेश बघेल भड़क गए। उन्होंने कहा कि किसान के हित की बात कब से राजनीति हो गई। उन्होंने मंच से कहा कि जो लोग दूसरे दल से जुड़े हैं, उन्हें बहुत मिर्ची लग रही है, लेकिन वे उनकी परवाह नहीं करते और जिनको तकलीफ हो रही है, उनके लिए वे कोई खेद भी व्यक्त नहीं करेंगे।

भूपेश बघेल ने समाज को नसीहत देते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति को कार्यक्रम में बुलाया जाए तो उसका सम्मान करना सीखें और अगर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया ही न करें। उनका यह बयान कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गया।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा कि वे इस कार्यक्रम के संयोजक थे और पीछे बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। उनके अनुसार भूपेश बघेल मंच से कांग्रेस और भाजपा को लेकर राजनीतिक बातें कर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने कहा कि यह सामाजिक मंच है और समाज से जुड़े विषयों पर भी बात होनी चाहिए। चेमन देशमुख ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक मंच बना रहे थे और अगर राजनीति करनी थी तो कांग्रेस की सभा आयोजित करनी चाहिए थी।

इस कार्यक्रम में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र देशमुख, भाजपा नेत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, छगन देशमुख, पुष्पेंद्र चंद्राकर समेत भाजपा के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।