रायपुर: कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पंजाब प्रदेश प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
बघेल को नई भूमिका मिलने के बाद अब राज्य में राजनीतिक समीकरण बदलने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें भी जोर पकड़ रही हैं।
फिलहाल, भूपेश बघेल दिल्ली में मौजूद हैं और जल्द ही अपनी नई भूमिका संभाल सकते हैं।