पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे बेटे से मिलने, जेल परिसर में बढ़ी हलचल

भूपेश बघेल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे, जिनमें उनकी पत्नी और बहू भी शामिल थीं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 19, 2025 / 04:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (liquor scam) की जांच के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे। चैतन्य बघेल पिछले तीन महीने से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

भूपेश बघेल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे, जिनमें उनकी पत्नी और बहू भी शामिल थीं। इसके बाद जेल परिसर के बाहर काफी हलचल देखी गई।

ईडी की कार्रवाई के तहत चैतन्य बघेल की कुल 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई थी।

जांच में सामने आया कि शराब घोटाले से राज्य सरकार को भारी नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपए की अवैध कमाई हुई। चैतन्य बघेल इस सिंडिकेट का प्रमुख था और इसी नेटवर्क के सभी फैसले वही लेता था। कलेक्शन, चैनलाइजेशन और वितरण की पूरी जिम्मेदारी उसके पास थी।