विश्व आदिवासी दिवस पर भूपेश ने दी बधाई! बोले, विकास के लिए प्रतिबद्ध…VIDEO

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) पर सभी आदिवासी भाइयों-बहनों सहित .....

  • Written By:
  • Updated On - August 9, 2023 / 01:13 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) पर सभी आदिवासी भाइयों-बहनों सहित प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी_दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हम सबका सौभाग्य है कि जनजाति बाहुल्य प्रदेश होने के कारण छत्तीसगढ़ को जनजातियों की प्राचीन कला और संस्कृति की अनमोल धरोहर विरासत में मिली है।

छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके विकास और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की 4200 एकड़ जमीन की वापसी, जेलों में बंद आदिवासियों के मामलों की समीक्षा के लिए समिति का गठन, जिला खनिज न्यास की राशि से आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार का निर्णय, बस्तर और सरगुजा में कर्मचारी चयन बोर्ड की स्थापना और यहां आदिवासी विकास प्राधिकरणों में स्थानीय अध्यक्ष की नियुक्ति से आदिवासी समाज के लिए बेहतर काम करने की कोशिशें जारी हैं।

राज्य सरकार ने वन अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अधिकार को मजबूत किया है। वन अधिकार पट्टों के मिलने से हजारों आदिवासियों की आवास और आजीविका की चिंता दूर हुई है। हम सब जितनी चिंता आदिवासी समाज की करते हैं उतना ही भरोसा हम पर उनका भी बरकरार है। उस भरोसे के साथ हम पर जो जिम्मेदारी है, उसे हम समझते भी हैं और उसके लिये प्रतिबद्ध भी हैं।

यह भी पढ़ें : विश्व आदिवासी दिवस : भूपेश आज बस्तर और सरगुजा को देंगे 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात