रमन ने अब प्लाटिक ‘चावल’ पर दाऊ को घेरा!
By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2023 | 8:01 pm
रायपुर। विधानसभा चुनावी रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमलावार है। विपक्ष की भूमिका में बीजेपी चाहे कोई भी मुद्दा हो उसे उठाने से बाज नहीं आ रही है। वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के हर आरोपों को उतने ही आक्रामक तरीके से जवाब दे रही है। अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) 5 हजार करोड़ रुपए के चावल की आपूर्ति पर गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे। ऐसे में उन्होंने चावल की जांच (rice test) के लिए केंद्र को खत भी लिखा था। टीम भी आई और बयान वगैरह लेकर गई।
इस मुद्दे को लेकर रमन सिंह ने आज एक विडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, शराब सिंडिकेट के संरक्षक दाऊ @bhupeshbaghelने राशन घोटाला करके ग़रीबों की थाली से करोड़ों का भ्रष्टाचार किया। अब ऐसी खबरें देखकर प्रदेश्वासियों की बड़ी चिंता होती है कि उन्हें चावल के नाम पर प्लास्टिक जैसी वस्तु आवंटित की जा रही है, क्या इसी दिन के लिए कांग्रेस सत्ता में आई थी?। विडियो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है।
शराब सिंडिकेट के संरक्षक दाऊ @bhupeshbaghel ने राशन घोटाला करके ग़रीबों की थाली से करोड़ों का भ्रष्टाचार किया।
अब ऐसी खबरें देखकर प्रदेश्वासियों की बड़ी चिंता होती है कि उन्हें चावल के नाम पर प्लास्टिक जैसी वस्तु आवंटित की जा रही है, क्या इसी दिन के लिए कांग्रेस सत्ता में आई थी? pic.twitter.com/CZ55G09ole
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 20, 2023
इसे भी पढ़ें : ‘मामा’ के चूल्हे की कांग्रेस ने उड़ाई खिल्ली!




