‘भूपेश’ पढ़ते रहे बजट, इधर BJP विधायकों ने पढ़ा ‘हनुमान चालीसा’
By : madhukar dubey, Last Updated : March 2, 2023 | 8:30 pm
कुछ देर बाद के मुख्यमंत्री एक तरफ अलग-अलग योजना और विभागों में अनुपूरक बजट की जानकारी दे रहे थे, दूसरी तरफ भाजपा के विधायक जय-जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया।
हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पेश हुआ। इस बीच बस्तर की टारगेट किलिंग पर हंगामा हुआ तो मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हम मानते हैं कि ये घटनाएं दुखद हैं, हम जांच कर रहे हैं, मगर NIA बीच में आती है तो इन घटनाओं की जांच भी भाजपा NIA से ही करवा ले, क्या दिक्कत है। गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट में 1 लाख 4 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था।