‘4 हजार 144 करोड़’ रुपए का अनुपूरक बजट, 24 लाख ग्रामीणों को नल कनेक्शन

By : madhukar dubey, Last Updated : March 2, 2023 | 8:01 pm

छत्तीसगढ़। विधानसभा (Assembly) में गुरुवार को अनुपूरक बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 हजार 144 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट (supplementary budget) पेश किया। तीसरे अनुपूरक बजट में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, आवास, भूजल संरक्षण, आजीविका, औद्योगिक प्रशिक्षण, कस्टम मिलिंग सहित अतिरिक्त राशि के प्रावधान रखे गए हैं।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 24 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इन लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्माणाधीन कार्यों के लिये 900 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

पहले अनुपूरक में 2 हजार 904 करोड़ रूपए, दूसरे अनुपूरक में 4 हजार 338 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया था। तीसरे अनुपूरक बजट की राशि 4 हजार 144 करोड़ रूपए रखी गई है। दोपहर 3 बजे तक विधानसभा चली। अब अगली कार्रवाई शुक्रवार को शुरू होगी।