छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज ईडी के बहाने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कहा, बीजेपी और ईडी दोनों मिले हुए हैं। ED की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होता है। रमन सिंह का पहले जारी होता है। बीजेपी के पेज में पहले बात आती है, ईडी बाद में एक्शन लेती है। ये लोग जो जो जानकारी देते हैं, ईडी वहीं रेड डालती है। तीन साल में यहां ईडी और आईटी की छापेमारी हो रही है। मैं, पूछता हूं कोई बता दें कभी टुटहिया BJP के नेता के यहां भूल के भी नहीं गए।
BJP जिधर दिखाती है, उधर ही ईडी जाती है। कहा, इसलिए हमने आरोप लगाया है कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। अब ईडी गलत कर रही है, उसकी जांच कौन करेगा। इसकी कहां शिकायत करेंगे, उसको अभदान दे दिया गया है। भस्मासुर बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट गए और पावरफुल हो गए। ये निरंकुश हो सके हैं। मार रहे हैं, पीट रहे हैं, कोई शुगर पेशेंट हैं, उसको दवाई नहीं दे रहे हैं। अब इसमें हयूमन राइट वाले भी नहीं कर पा रहे हैं। शिकायत करेंगे तो उन्हीं को बैठा देंगे। ये भस्मासुर है, भस्मासुर किसी दिन शिव के पीछे ही न पड़ जाए। पूरे विपक्ष को मारने के बाद, कहीं कोई भगवान शिव को पीछे ही न लग जाए। नहीं ये मैंने उदाहरण के स्वरूप कहा। इसके बाद सभी हंस पड़े। कहा ये तो ऐसे ही, शिव भगवान हैं। एक उदाहरण हैं, मजाकिया लहजे में कहा, जब कोई विपक्षी नहीं बचेगा तो इन्हीं के पीछे भस्मासुर दौड़ेगा। मेरा मतलब है कि कोई अजर अमर नहीं, हर चीज का अंत होता है। इनके भी पाप का घड़ा भरेगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में CG ‘शराब घोटाले’ पर BJP की प्रेसवार्ता!, राहुल-सोनिया से मांगा जवाब