गरजे ‘भूपेश-मरकाम’, बोले, अडानी के ‘मुद्दे’ और ‘राहुल’ से बेहद डरी है BJP!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 24, 2023 | 8:59 pm

छत्तीसगढ़। भूपेश (Bhupesh) ने आज BJP और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा, राहुल की संसद से सदस्यता के खत्म होने के पीछे कारण है कि बीजेपी अडानी के मुद्दे और राहुल की पदयात्रा से डरी हुई है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें, आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है, यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में,जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह। वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा-राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार का षडयंत्र है, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

हम गोरों से नहीं डरे..काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे

सत्याग्रह में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि हम कांग्रेसी हैं, गोरों से नहीं डरे तो काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे। ऐतिहासिक गांधी मैदान में केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हम यहां हैं। देश में जो हालात है,उसे आप सब समझ रहे हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त हुई और लोकसभा में प्रतिरोध जारी है। सीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष लोकसभा नहीं चलने दे रहा है। राहुल गांधी को घेरने का प्रयास और परेशान करने की कोशिश हो रही है।

सीएम ने कहा कि आज देश में दो ही मॉडल की चर्चा है। एक छत्तीसगढ़ और दूसरा गुजरात मॉडल है। छत्तीसगढ़ में मेहनतकश मजदूरों, किसानों की बात होती है। विधानसभा में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में किसान मिठाई बांट रहे हैं, पटाखा फोड़ रहे हैं। किसान और कारोबारी खुश है। क्योंकि किसान की जेब में पैसा होगा तब व्यापारियों को मिलेगा । सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो हर वर्ग को लाभ होगा ये मेरा वादा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP पर उठाया सवाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कोर्ट का फैसला सबके सामने है। और इस मामले में जमानत ले ली गई है। अब आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरजाफर तक कहा। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। राजनीतिक लड़ाई भी हो सकती है। लेकिन दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो खत्म हो चुका है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी बीजेपी के दो टारगेट हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं, और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।