छत्तीसगढ़। (Bhupesh) भूपेश बघेल के बीजेपी हिंदू और मुस्लिमों के बीच तनाव कराकर वोट बटोरना चाहती है, बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार (former minister ajay chandrakar) ने अजीबोगरीब नसीहत दे डाली।
उन्होंने अपने twitter पर लिखा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के निजाम जिस तरह से बयान देकर प्रदेश का महौल खराब कर रहे हैं…उससे लगता है, उन्हें “झाड़-फूंक”, “ताबीज” की सख्त जरूरत है या “संदल” ले लें तो भी काम चल जायेगा।
छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस शोषित) के निजाम जिस तरह से बयान देकर प्रदेश का महौल खराब कर रहे हैं…उससे लगता है, उन्हें "झाड़-फूंक", "ताबीज" की सख्त जरूरत है या "संदल" ले लें तो भी काम चल जायेगा।#BJP4India #Congress #Chhattisgarh #Anarchy pic.twitter.com/btipQmDG41
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) February 3, 2023
अब इस बयान और उनकी पोस्ट के बाद सियासत एक फिर गर्म होने के आसार है। क्योंकि यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे आशंका है कि बीजेपी की तरफ से चली यह सियासी हवाएं। कांग्रेस के सियासी हलकों में बयानी और जुबानी बारिश कराएंगी। वैसे भी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने बोले के चलते हमेशा किसी न किसी चर्चा में रहते ही हैं। बहरहाल अब देखना है कि कांग्रेस का इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया आती है।