भूपेश ने खेला ‘चुनावी साल’ में बेरोजगारी भत्ते का दांव!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2023 | 3:58 pm
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पूर्व में ही कर दिया था। बजट सत्र के दौरान आज इसका प्रावधान किया गया। वैसे बेरोजगारी भत्ते पर बीजेपी ने कांग्रेस सवाल किया था। आखिर चार साल बीतने के बाद बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की गई है। क्या बीते साल के भी भत्ते बेरोजगारों को मिलेगा। इस पर जमकर सियासत भी हुई थी। खैर, चुनावी साल को देखते हुए बेरोजगारी भत्ता का असर पड़ेगा। क्योंकि इसके दायरे में मध्यमवर्गीय भी आ रहे है।