भूपेश ने खेला ‘चुनावी साल’ में बेरोजगारी भत्ते का दांव!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2023 | 3:58 pm

छत्तीसगढ़। 2018 विधानसभा चुनावी (assembly elections) घोषणा पत्र के बेरोजगारी भत्ते को आज भूपेश सरकार ने पूरा कर दिया। साथ ही इसके लिए नियम और शर्ते भी बताई। आज बजट पेश करते हुए उन्होंने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर 250 करोड़ रुपए किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh) बोले, हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वार्षिक आय जिन परिवार की 2.5 लाख से कम है, उन्हें दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पूर्व में ही कर दिया था। बजट सत्र के दौरान आज इसका प्रावधान किया गया। वैसे बेरोजगारी भत्ते पर बीजेपी ने कांग्रेस सवाल किया था। आखिर चार साल बीतने के बाद बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की गई है। क्या बीते साल के भी भत्ते बेरोजगारों को मिलेगा। इस पर जमकर सियासत भी हुई थी। खैर, चुनावी साल को देखते हुए बेरोजगारी भत्ता का असर पड़ेगा। क्योंकि इसके दायरे में मध्यमवर्गीय भी आ रहे है।