ED और रमन पर ‘भूपेश’ ने दागे सवाल! बोले, BJP का ‘चुनावी’ हथियार ED!
By : hashtagu, Last Updated : August 24, 2023 | 7:01 pm
रमन पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा, रमन सिंह जी जरा पनामा के बारे में बता दें और उसके चिरंजीवी कौन सा धंधा करते थे कि संपत्ति इतनी बढ़ गई। उत्तराखंड में रमन सिंह के रिसार्ट के बारे में कहा, उत्तराखंड के गढ़मुक्तेश्वर में रिसार्ट किसका है, वो भी बता दे रमन सिंह। ऐसी-ऐसी कौन सी कमाई है। जिससे उसकी आय तीन गुना अधिक हो गई है।
कहा–जिस प्रकार से ईडी-आईटी काम कर रही है, और टारगेटेड कार्रवाई कर रहे हैं, इसमें न्यायलय को देखना ही चाहिए। जो केंद्र में सत्ता में बैठे हैं, अब कौन सा रास्ता बचा। अब एक ही रास्ता है कोर्ट का। इसमें तो कोर्ट को भी ध्यान देना चाहिए। जिस प्रकार से सत्ताधारी दल के लोग, राजनीतिक लाभ लेने के लिए से जांच एजेंसियों के दुरूपयोग कर रहे हैं। इसमें तो निश्चित रुप से ध्यान देना चाहिए।
महादेव एप पर भूपेश ने कहा-
भूपेश बघेल ने कहा, महादेव एप में राज्य सरकार इसके पहले भी बहुत सारी कार्रवाई की और बहुत सारे लोग जेल में हैं। और जो मुख्य खिलाड़ी हैं, जो देश के बाहर हैं,उसके खिलाफ भी लुक आउट जारी कर दिया है। यदि ईडी को पकड़ना था, तो ईमानदारी से तो वो जो बाहर में हैं। उनको लाने की कोशिश करते। ईडी तो ऐसा किया नहीं। आप ने तो देखा पॉलिटिकल एंगल कौन सा है। अधिकारी किसमें फंस सकते हैं, ताकि उसको चुनाव में दबा के ताकि अपने पक्ष में काम करा सकें। जो नेतागण हैं, जो पॉलिटकिल सिस्टम में काम कर रहे हैं। उसको आप रोक सको या बाधित कर सको, या उसको गिरफ्तार कर सको, ये उद्देश्य है।
कहा, पहले बीच में हल्ला हुआ था, खूब। भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल। आप लोगों ने हवा दिए। मिडिया के माध्यम से उसको खूब चर्चा मिली। लेकिन कल पता चला भारतीय जनता पार्टी को पता चला कि पाटन में विजय बघेल की दाल गलने वाली नहीं है। तो ऐसे में ईडी को भेज दिया गया, जाे वहां हमारे ओएसडी के रूप में काम कर रहे हैं। इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में और कार्यकर्ताओं के यहां ये ईडी और आईटी वाले जाएंगे और उसको परेशान करेंगे। ताकि वो काम मत कर सके। कहा, तो जैसे पाकिस्तान में कोई इस्ट्रा प्लेयर रहते हैं न, अम्प्यार लोग, मैं पहले ही बोलता था, ईडी भारतीय जनता पार्टी के बहुत मजबूत नींव हैं। उसके माध्यम से वो चुनाव लड़ना चाहते हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : रमन बोले, ED ने प्रमाणित कर दिया है सट्टे में CM आफिस के तार जुड़े हैं!…Twitter पर पोस्ट किए ED की…
यह भी पढ़ें : शतरंज विश्व कप : फाइनल में हारे प्रगनानंदा, कार्लसन ने जीता टाईब्रेकर