रमन बोले, ED ने प्रमाणित कर दिया है सट्टे में CM आफिस के तार जुड़े हैं!…Twitter पर पोस्ट किए ED की…
By : hashtagu, Last Updated : August 24, 2023 | 4:53 pm
रायपुर। ईडी (ED) के छापे को लेकर आज मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रेस कांफ्रेस की थी। जिसमें उन्होंने ईडी और बीजेपी पर आरोप जड़े। इसके जवाब में जब पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) से पूछा तो उन्होंने कहा, अभी तक हम सरकार के शराब घोटाला, कोयला घोटाला और चावल घोटाला को गिनते थे। अब यह मालूम चला कि सरकार के तार सट्टा से भी जुड़े हुए हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकार को मंथली मोटी रकम दिया जाता था, इसे प्रमाण और साक्ष्य के साथ ED ने पेश किया है। महादेव एप के नाम पर जुआ, सट्टा के प्रशिक्षण के लिए दुबई भेजा जाता था. यही कौशल उन्नयन सरकार कर रही है।
युवाओं के कौशल उन्नयन के 15 साल हमनें युवाओं को नई स्किल सिखाई, देशभर में स्टार्टअप कल्चर बढ़ा लेकिन दाऊ @bhupeshbaghel की जो उपलब्धि आज सामने आई वो अकल्पनीय है।
युवाओं को जुएँ की ट्रेनिंग देने के लिए दुबई और हांगकांग भेजकर कांग्रेस की सत्ता ने सट्टा प्रशिक्षण शिविर चलाया है। pic.twitter.com/6LDDdslvIQ— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2023
वहीं विनोद वर्मा के CD बंटवाए जाने के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि CD लहराते हुए आप लोगों ने दिखाया था, इसमें हमारा हाथ है, या भूपेश जी का। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो पैसे जब्त हो रहे हैं, वह कांग्रेस वालों के पास से हो हैं। भाजपा वालों के पास नहीं। मोटी रकम कहां से ली जा रही है, ED ने प्रमाणित किया है और 75 करोड़ का हिसाब दिया है।
अब सारे राज सामने आने लगे तो भ्रष्ट मंडली फिर भाजपा-भाजपा करने लगी है।
ED ने तो साफ कर दिया है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा के अवैध पैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े नेताओं को 'संरक्षण राशि' के रूप में दिए जा रहे थे।
अब दाऊ @bhupeshbaghel… pic.twitter.com/1d3hpo6494
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2023
👉 कोयला घोटाला
👉 शराब घोटाला
👉 गौठान घोटालाऔर अब तो सट्टे-जुएँ के महादेव एप में भी मुख्यमंत्री कार्यालय से तार जुड़े मिलने लगे हैं। दाऊ @bhupeshbaghel ने 5 साल में न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ को लूटा है बल्कि सट्टे को बढ़ावा देकर घरों को उजाड़ा और करोड़ों कमाए भी हैं।
कल ED की… pic.twitter.com/S3OzUgrx7L
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2023
यह भी पढ़ें : MLA विकास ने किया ‘जय मां हिंग्लाज मंदिर’ पहाड़ी पारा के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन
यह भी पढ़ें : CM भूपेश के ‘राजनीतिक सलाहकार’ विनोद वर्मा बोले, ED ने मेरे साथ राहजनी और डकैती की!




