पाटन। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे थे। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म (Badauna ritual) का निर्वहन. आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।
सीएम भूपेश बघेल के यहां धान की अच्छी पैदावार हुई है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा, धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की झूठ योजना, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को खारिज करेगा राजस्थान: जयराम रमेश