रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, इंडिया के लोगों को पकड़वाने का काम ये करते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जो पूर्वज लोग करते रहे हैं, वो लोग किस मुंह से ईस्ट इंडिया कंपनी के विरोध कर रहे हैं। उनके लोग तो सपोट करते थे। उन्होंने अजय चंद्रकार (Ajay Chandrakar) के बयान पर कहा, विधायकों का भत्ता बढ़ाया गया है, वह तो इसे सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया। उसे विधानसभा में बोलना चाहिए। उसे बाहर क्याें बोला जा रहा है। क्या अब अजय चंद्राकर को भूतपूर्व विधायक होने का आशंका घेर रही है क्या। इस कारण से चिंतित है।
उन्होंने विधायकों की सुरक्षा घटाए जाने के सवाल पर कहा, सुरक्षा की समीक्षा की जाती है और उसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। ताकि सबको सुरक्षा प्रदान किया जाता है। अभी यूनीफाइड कमान की बैठक हुई थी, उसमें सारे पैरामैट्रिक फोर्स है। उनसे हमने कहा है , अभी कोई भी राजनीतिक दल हो सबको सुरक्षा दी जाए।
यह भी पढ़ें : 2 अगस्त को आएंगे राज्यपाल रमेश बैस! होगा अभिनंदन