रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भाजपा के झीरम हमले की जांच (Jheeram attack investigation) कराने वाले बयान पर कहा भाजपा नेताओं के नीचे गिरने का कोई स्तर नहीं। पहले जांच को रोका गया। धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था। अड़ंगा डालने का काम पहले इन्होंने ही किया है। भाजपा की ओर से कहा गया था कि ‘सरकार गठन के बाद झीरम की जांच कराएंगे’। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर ये बयान दिया है।
भारत सरकार से जो आदेश है उसे 2 साल तक दबाकर क्यों रखा था? रमन सिंह सारी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उसके बाद कह रहे हैं झीरम मामले की जांच करवाएंगे। अब छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी। वह बोले ना बोले उसे क्या फर्क पड़ता है। SIT का गठन हो गया है वह जांच करेगी।
रमन सिंह के सीटों के दावे पर सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा। यह 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।
यह भी पढ़ें : ‘पंजा लड़ाई’ में छत्तीसगढ़ के ‘श्रीमंत झा’ को ब्रांज मेडल मिला! भूपेश ने दी बधाई