भूपेश बोले, सुश्री अनुसुईया ‘मेरी बड़ी बहन’, बस पीड़ा है… तो!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 12, 2023 | 6:31 pm

छत्तीसगढ़। (reservation bill) भले ही आरक्षण बिल को लेकर राजभवन और सरकार के बीच ठनी है। लेकिन हमेशा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) को बड़ी बहन के संबोधन से ही सियासी सवाल उठाते रहे। वे हमेश कहते थे, वे हमारी छत्तीसगढ़ की बेटी और मेरी बड़ी बहन है, मैं उनका हमेशा सम्मान करता हूं। लेकिन वे बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं या उन्हें भाजपा उनके मंशानुरूप काम नहीं करने दे रही है

बहरहाल, अब वे मणिपुर की राज्यपाल नियुक्त हो गई हैं। ऐसे में भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, हमारी वर्तमान राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी। उनको शुभकामनाएं। व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं। मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया।